इटानगर। अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले के भालूकपोंग इलाके में आए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या दस हो गई है। आज सुबह पांच और शव बरामद किए गए।
पश्चिमी कामेंग जिले के पुलिस अधीक्षक ए. कोआन ने बताया कि भूस्खलन उस वक्त हुआ जब ‘ओल्ड इंस्पेक्शन बंगला’ के पास स्थित एक टीला धंस गया और कई मकान जमींदोज हो गए।
बचाव कार्य के लिए मौके पर डेरा डाले हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते असम से लगे शहर में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। 3 लोगों को मलबे से जीवित निकाला गया है, लेकिन उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। (भाषा)