Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डॉ. रावत ने लिखी बड़ी लाइव केस स्टडी, सम्मानित

Advertiesment
हमें फॉलो करें डॉ. रावत ने लिखी बड़ी लाइव केस स्टडी, सम्मानित
, सोमवार, 7 अक्टूबर 2019 (20:48 IST)
जयपुर। डॉ. रमेश कुमार रावत ने विश्व की प्रथम सबसे बड़ी लाइव केस स्टडी 'मीडिया फ्रीडम एंड डेमोक्रेसी' विषय पर लिखी है। इस केस स्टेडी का विषय 'मीडिया फ्रीडम एंड डेमोक्रसी : ए केस स्टेडी ऑन जब तक काला तब तक ताला'।
 
डॉ. रावत ने बतया कि उन्होंने इस केस स्टडी को लिखने के लिए करीब एक साल का समय लिया है। 172 पेज की इस स्टडी को सितंबर-अक्टूबर 2018 में पूरी कर पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया। इसमें 85 परिशिष्ट, 131 रेफरेंस, 211 साइटेशन शामिल किए गए हैं। 
 
इस केस स्टेडी में देश के जाने-माने 52 राजनीतिज्ञों, पत्रकारों, सेलिब्रिटी, न्यायविद् एवं शिक्षाविदों सहित अनेक ख्यातनाम हस्तियों के विचारों को करीब 7 सारणियों में समायोजित किया गया है। यह केस स्टडी मीडिया प्रोफेशनल्स को मीडिया फ्रीडम एवं डेमोक्रसी से संबंधित मुद्दों को समझने में मदद मिलेगी। 
 
जयपुर जिले की चौमूं तहसील के अशोक विहार निवासी डॉ. रमेश कुमार रावत को उदयपुर में लोक संवाद संसथान एवं मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 27 से 29 सितंबर तक चौथी ऑल इंडिया मीडिया कांफ्रेस के समापन सत्र में बेस्ट केस स्टेडी पेपर प्रजेंटेशन अवॉर्ड से नवाजा गया।
 
यह अवार्ड डॉ. रमेश कुमार रावत को आईआईएम अहमदाबाद के पूर्व प्रोफेसर, लोक संवाद संसथान के चेयरमैन एवं यूनिसेफ, न्यूयॉर्क के पूर्व निदेशक प्रो. केबी कोठारी, वन वर्ल्ड फाउंडेशन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, राजीव टिक्कू, पॉवर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया के जीएम कम्युनिकेशन, नरेश कुमार ने कांफ्रेस के तीसरे दिन समापन समारोह के अवसर पर दुपट्टा ओढ़ाकर एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। 
 
डॉ. रावत के मुताबिक यह केस स्टेडी विश्व की प्रथम लाइव सबसे बड़ी केस स्टडी है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC Test चैंपियनशिप में शीर्ष स्थान पर भारत की पकड़ मजबूत