Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अनंतनाग में मुठभेड़, लश्कर कमांडर जुनैद ढेर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Lashkar commander
अनंतनाग , शुक्रवार, 16 जून 2017 (15:09 IST)
अनंतनाग। दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर कमांडर जुनैद मट्टू को मार गिराया। 
 
शुक्रवार सुबह ही आर्मी और पुलिस ने मट्टू को घेर लिया था, जिसके बाद अब उसे मार गिराया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने जुनैद के साथ ही एक अन्य आतंकी मुज़मिल को भी मार गिराया है। 
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दस्ते (एसओजी) ने अनंतनाग में बिजबेहारा के मकरू मोहल्ला में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना पर एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।
 
सूत्रों के अनुसार इस क्षेत्र में तीन आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना है। आस-पास के इलाकों के लोग इस अभियान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए इलाके की घेराबंदी कर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी सरकार ने योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाया : नकवी