Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जम्मू शहर से हथगोलों समेत पकड़ा गया लश्कर आतंकी

हमें फॉलो करें जम्मू शहर से हथगोलों समेत पकड़ा गया लश्कर आतंकी
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

, सोमवार, 28 दिसंबर 2020 (20:43 IST)
जम्मू। जम्मू शहर अब आतंकियों के निशाने पर है। पिछले दिनों जम्मू के नरवाल इलाके से एसओजी द्वारा 2 आतंकियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार करने के बाद अब जम्मू पुलिस ने बाग-ए-बाहु इलाके से लश्कर-ए-तैयबा एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। यही नहीं, पूछताछ के बाद उसके बताए स्थान से पुलिस ने 2 ग्रेनेड भी बरामद किए हैं। इस बीच जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर संदिग्ध बैग मिलने से सारा दिन हड़कम्प मचा रहा।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खुफिया एजेंसी से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने बाग-ए-बाहु और सुंजवां के बीच पड़ते वाले मुहल्ले पीर बाग में छापा मारा। सूचना के आधार पर पुलिस मुहल्ले में एक मकान में घुसी और वहां रह रहे मोहम्मद अशरफ को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर अशरफ ने बताया कि उसके पास ग्रेनेड हैं, जो उसने मोहमाया के जंगलों में छिपाए हुए हैं।
 
पुलिस की टीम उसे लेकर वहां पहुंची और उन्होंने जंगलों में छिपाए गए 2 ग्रेनेड बरामद किया। मोहम्मद अशरफ माहौर रियासी का रहने वाला है। सूत्रों का कहना है कि उसे ये ग्रेनेड किसी को देने थे। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह किस आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है और ये ग्रेनेड उसे कहां पहुंचाने थे।
ALSO READ: LoC पर खतरा : सेना के कमांडर ने दी चेतावनी- पाक 250 आतंकियों को करा सकता है घुसपैठ
इस बीच जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग के पुरमंडल मोड़ पर सड़क किनारे एक लावारिस बैग मिलने से सुरक्षा बलों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुला लिया गया। सुरक्षा बलों ने पुरमंडल पुल को घेर लिया। पुल के एक तरफ कुछ देर के लिए यातायात को रोक दिया गया। जांच के दौरान बैग में से राशन बरामद होने के बाद सुरक्षा बलों ने राहत की सांस ली। घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे की हैं।
 
पुरमंडल मोड़ पर पुल के नजदीक कुछ लोगों ने सफेद रंग का एक लावारिस बैग पड़ा हुआ देखा। बैग पर संदेह होने के चलते राहगीरों ने पुल पर तैनात पुलिसकर्मियों को बैग के बारे में जानकारी दी। पुल पर तैनात पुलिसकर्मी बैग के पास पहुंच गए। एहतियात बरते हुए बैग के आसपास किसी को जाने की इजाजत नहीं दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के बारे में सूचित किया गया था। बाद में इस बैग में राशन निकलने पर सांस में सांस आई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

5 महीने में तीसरी बार कोरोना की चपेट में आया आरक्षक, पुलिस प्रशासन में हड़कंप