जम्मू। लेह से जम्मू जा रहे गोएयर के एक विमान को शनिवार को उड़ाने भरने के कुछ समय बाद ही तकनीकी गड़बड़ी के कारण लेह हवाई अड्डे पर वापस उतारा गया। इसमें कुल 112 लोग सवार थे। गोएयर के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली-लेह-जम्मू विमान ने लेह हवाई अड्डे से जम्मू के लिए सुबह 9.20 मिनट पर उड़ान भरी थी लेकिन 10 मिनट के बाद ही उसे वापस लौटना पड़ा।
गोएयर के मुंबई प्रवक्ता ने टेलीफोन पर बताया कि जी8-205 (लेह-जम्मू विमान) ने 112 लोगों के साथ उड़ान भरी और तभी उसमें तकनीकी गड़बड़ी आ गई। चालक दल ने लेह वापस लौटने का निर्णय किया तथा विमान को उतार लिया गया और गड़बड़ी की जांच की जा रही है।
प्रवक्ता ने बताया कि सभी यात्रियों का ध्यान रखा जा रहा है और उन्हें जलपान मुहैया कराया गया है। हम यात्रियों के लिए अगली उड़ान के विकल्प के साथ ही होटल की व्यवस्था कर रहे हैं। गोएयर में यात्रियों और चालक दल की रक्षा और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाती है और किसी भी स्थिति में इससे कोई समझौता नहीं किया जाता।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर में एयरलाइन के एक अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि उड़ान भरने के बाद विमान में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आ गई जिसके बाद पायलट को वापस लेह हवाई अड्डे लौटना पड़ा। अधिकारी ने बताया कि 2 पायलट और 4 कर्मियों सहित विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।
उन्होंने बताया कि यदि विमान को उड़ान की मंजूरी मिल जाती है तो भी यह शुक्रवार सुबह रवाना होगा। एयरलाइंस यात्रियों को शनिवार को ही गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दूसरी एयर लाइनों के साथ संपर्क में है। (भाषा)