छपरा। बिहार में सारण जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के हापिसपुर गांव में गुरुवार को जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई तथा 4 अन्य बीमार हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हापिसपुर गांव के 7 लोगों ने गुरुवार को शराब का सेवन किया। शराब पीने के कुछ देर बाद ही उनकी तबीयत खराब हो गई। इसके कुछ देर बाद ही मनोज महतो (36), हरेन्द्र महतो (40) और लाल बाबू शर्मा (56) ने दम तोड़ दिया।
सूत्रों ने बताया कि बीमार लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। (वार्ता)