इंदौर। मध्यप्रदेश की औद्योगिक नगरी इंदौर में मानसून की झमाझम बारिश जारी है। खबरों के अनुसार 24 घंटे में साढ़े 4 इंच बारिश हो चुकी है। कुल बारिश 346.9 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
लगातार हो रही बारिश से निचले इलाके के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। शहर की कई कॉलोनियों में सड़कों पर पानी भर जाने से आवाजाही में परेशानी आ रही है।
लगातार बारिश के कारण तालाबों में जलस्तर भी बढ़ने लगा है। रिमझिम बारिश के बाद नगर निगम ने पेयजल की आपूर्ति कर रहे टैंकरों को बंद कर दिया है।
इस बारिश से लोगों के सूखे पड़े बोरिगों में पानी आ गया है, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश अभी जारी रहने की उम्मीद है।