Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'कुत्तों’ के ट्रांसफर पर उलझी सियासत, अब शिवराज को कांग्रेस भेजेगी उनकी सरकार के समय की ट्रांसफर सूची

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'कुत्तों’ के ट्रांसफर पर उलझी सियासत, अब शिवराज को कांग्रेस भेजेगी उनकी सरकार के समय की ट्रांसफर सूची
, मंगलवार, 16 जुलाई 2019 (00:52 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले दिनों स्निफर डॉग और उनके हैंडलर के तबादलों पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। सूबे में मुख्य विपक्षी दल भाजपा इस मुद्दों को लेकर कमलनाथ सरकार पर हमला बोलने से कोई मौका नहीं छोड़ रही है। 
 
सोमवार को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सूबे में आदमी तो छोड़ो कुत्तों के भी ट्रांसफर हो रहे है। 
 
दरअसल शिवराज से जब मीडिया ने प्रदेश में हो रहे तबादलों के बारे में पूछा तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब तो सुरक्षा में जो डॉग लगे थे, वह भी बदले जा रहे है।
 
कांग्रेस का पलटवार : कांग्रेस ने इस पूरे मुद्दों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पलटवार किया है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि भाजपा के पास अब मुद्दें नहीं बचे है, इसलिए अब कुत्तों के नाम पर झूठी सियासत कर रहे है। 
 
सलूजा का कहना हैं कि जब शिवराज खुद मुख्यमंत्री थे तब भी प्रदेश में डॉग हैंडलर के ट्रांसफर आदेश होते थे जिसका प्रमाण पार्टी उनके घर भेजेगी । सलूजा ने शिवराज के बयान की निंदा करते हुए कहा कि 13 साल तक मुख्यमंत्री रहे शिवराज इस मुदें पर बचकानी और झूठी राजनीति कर रहे है।  
 
मंत्री सज्जन का विवादित बयान : भाजपा के लगातार हमले के बाद अब कमलनाथ सरकार के वरिष्ठ मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए एक विवादित बयान दे डाला है। 
 
मीडिया से बात करते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने डॉग हैंडलर के ट्रांसफर पर सियासत करने पर भाजपा की मानसिकता कुत्ते जैसी बता डाली। ऐसा नहीं है कि सज्जन सिंह वर्मा ने पहली बार भाजपा पर हमला बोला है लेकिन इस बार सज्जन हमला करते हुए भाषा की मार्यादा को ताक पर रख दिया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

3 घंटे का आंशिक चंद्रग्रहण आज रात, कब देख सकते हैं आप भारत में यह खगोलीय घटना