Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र के 25 विशेष अस्पताल फिर शुरू

हमें फॉलो करें कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र के 25 विशेष अस्पताल फिर शुरू
, बुधवार, 19 अप्रैल 2023 (22:44 IST)
Corona infection in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर राज्य सरकार महामारी के इलाज के लिए समर्पित  25 अस्पतालों का फिर से संचालन कर रही है। महाराष्ट्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन ने बुधवार को यह घोषणा की।
 
गिरीश महाजन ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच, राज्य ने चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग के तहत कोविड-19 के इलाज के लिए समर्पित 25 अस्पतालों को फिर से चालू कर दिया है। कोविड-19 के मरीजों के लिए 5000 बिस्तर, 2000 से अधिक वेंटिलेटर, 62 तरल चिकित्सा ऑक्सीजन और 37 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र हैं।
 
मंत्री ने कहा कि इन अस्पतालों में 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल की गई थी। महाजन ने कहा कि जरूरत पड़ने पर वे एक दिन में कोविड-19 के 30,000 से अधिक नमूनों की जांच कर सकते हैं।
 
उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के उपयोगी तरीकों में से एक ड्यूटी के घंटों के दौरान मास्क लगाना है। मैंने डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ से अस्पतालों में मास्क का इस्तेमाल करने को कहा है। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 949 नए मामले सामने आए जबकि 6 मरीजों की मौत हो गई। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मंत्रिमंडल ने दी 'राष्ट्रीय क्वांटम मिशन' को मंजूरी, 6 हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा होंगे खर्च