आपने भर्तियों में घपले की खबर तो अक्सर पढ़ी होंगी, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से फर्जी नामों से सरकारी नौकरियों में आवेदन की घटनाएं सामने आ रही हैं।
कभी अभिनेता तो कभी अभिनेत्री के नाम से आवेदन किया जाता है। हाल ही में छत्तीसगढ़ में ऐसा ही मामला सामने आया। छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इसमें पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के नाम से टीचर की नौकरी के लिए आवेदन किया गया।
इतना ही नहीं, आवेदक धोनी के पिता का नाम सचिन तेंदुलकर है। हालांकि, सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि आवेदक इंटरव्यू के लिए भी शॉर्टलिस्ट हो गया था।
शुक्रवार को 15 आवेदकों के इंटरव्यू होने थे। इस सूची में धोनी का भी नाम था। ऐसे में आवेदक धोनी नहीं पहुंचा तो मामले का खुलासा हुआ। अधिकारियों को शक हुआ और उन्होंने आवेदन वाले नंबर पर कॉल करने का प्रयास किया तो कोई संपर्क नहीं हो पाया। अब फर्जी आवेदन कर एफआईआर दर्ज करने की बात कही जा रही है।