Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 13 April 2025
webdunia

कोडरमा थर्मल पॉवर प्लांट में हुआ बड़ा हादसा, 4 अधिकारियों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें thermal power plant
, शुक्रवार, 27 अगस्त 2021 (14:39 IST)
कोडरमा। कोडरमा थर्मल पॉवर प्लांट (झारखंड) में लिफ्ट का तार टूट जाने से 4 लोगों की लोगों की अकाल मौत हो गई है। जबकि 20 लोग निर्माणाधीन चिमनी के ऊपर फंस गए। इन सभी को रेस्क्यू कर सुरक्षित नीचे उतारा गया। इस हादसे में एक निजी कंपनी के प्रोजेक्ट हेड, 2 इंजीनियर्स समेत 4 लोगों की जान चली गई। चिमनी निर्माण के दौरान अस्थायीलिफ्ट का तार टूटने से इसमें सवार 4 लोगों की मौत हो गई।

 
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रोजेक्ट हेड कृष्णा प्रसाद अपने सहयोगियों के साथ निर्माणाधीन चिमनी में फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन एरिया में करीब 120 फीट की ऊंचाई पर काम का निरीक्षण कर रहे थे। लिफ्ट का तार टूटने से इसी दौरान सभी चारों लोग नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इनमें से 2 लोगों की थोड़ी देर बाद घटनास्थल पर मौत ही हो गई, जबकि 2 लोगों की मौत कोडरमा सदर अस्पताल में पहुंचने पर हुई। इस मामले की जांच जारी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान के सीएम गहलोत की तबीयत खराब, स्वास्थ्य परीक्षण करवाया