Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Video : देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर रानीपोखरी पुल वाहनों समेत गिरा, मचा हड़कंप, कई गाड़ियां नदी में बहीं

हमें फॉलो करें Video : देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर रानीपोखरी पुल वाहनों समेत गिरा, मचा हड़कंप, कई गाड़ियां नदी में बहीं

निष्ठा पांडे

, शुक्रवार, 27 अगस्त 2021 (13:37 IST)
देहरादून। भारी बारिश उत्तराखंड में तबाही बनकर टूटी है। देहरादून जिले के रानीपोखरी में बना एक पुल इस पर से गुजर रहे वाहनों समेत टूटकर गिरने से हड़कंप मचा हुआ है।

पुल के वाहनों समेत गिरने से कई लोगों के घायल होने कुछ लोगों को गंभीर चोटें आने की भी खबर हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तराखंड में भारी बारिश तबाही बनकर टूटी है। कई राजमार्ग और सड़कें बंद पड़ी है। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।
पुलिस व राहत बचाव की टीमें भी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव में जुटी है। इस पुल के टूटने से देहरादून से ऋषिकेश के बीच मुख्य मार्ग का संपर्क कट गया है। अब यात्रियों को देहरादून से नेपाली फार्म होकर ऋषिकेश जाना होगा।

भारी बारिश से हाहाकार : बीते मंगलवार शाम से प्रदेश में शुरू हुए ज़बरदस्त बारिश के दौर ने पहाड़ से मैदान तक जनजीवन ख़ासा अस्त-व्यस्त कर दिया है। मैदानी क्षेत्रों में जहां भारी बारिश से मलबा और पानी घरों-दुकानों को नुकसान पहुंचा गया, वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में खेतों-सड़कों के बहने की खबरें आ रही हैं तो कई राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हैं। 
प्रदेश के कई हिस्सों में स्थितियां बद से बदतर हो गई हैं। राजधानी देहरादून के रायपुर से सहस्त्रधारा को जोड़ने वाली लिंक रोड का करीब 30 फुट सड़क नदी में तेज बहाव आने के कारण नदी में बह गया।

गुरुवार देर रात को हुई भारी बारिश से खैरी मानसिंह गांव में रायपुर से सहस्त्रधारा को जोड़ने वाली लिंक रोड नदी के तेज बहाव से ध्वस्त हो गई। संभावित दुर्घटना को देखते हुए सड़क को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है। लिंक रोड के बहने से सहस्त्रधारा में काफी नुकसान हुआ है क्योंकि सड़क नदी में बहने की वजह से दो वाहनों के भी बहने की सूचना है। लेकिन अभी किसी जान के नुकसान की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। इन सबके अतिरिक्त सहस्त्रधारा और मालदेवता क्षेत्र में भी भारी बारिश से बहुत अधिक नुकसान हुआ है।
 
 
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आज देहरादून और नैनीताल सहित आठ जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। कल भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुमान के मुताबिक 27 अगस्त को राज्य के 8 जिलों में भारी से भारी बारिश के आसार है। इसीलिए मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट ( Orange Alert) घोषित किया है। देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, चम्पावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश से लेकर भारी से बहुत भारी बारिश का अंदेशा है। 
 
बारिश के साथ ही तेज गर्जना और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है।
 मौसम विभाग ने भारी बारिश के चलते पहाड़ी मार्गों में संभलकर यात्रा करने की सलाह दी है। शुक्रवार का ऑरेंज अलर्ट के बाद के दिनों में भी बारिश से राहत नहीं है। 28 व 29 अगस्त को नैनीताल, चम्पावत,बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में अनेक स्थानों पर तेज बौछार के साथ भारी बारिश का अंदेशा है।
 
भारी बारिश के मद्देनजर संवेदनशील क्षेत्रों में हल्के से मध्यम भूस्खलन, चट्टान खिसकने, पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क मार्ग अवरुद्ध होने, नदी व नालों में तेज प्रवाह, निचले क्षेत्रों में जलभराव से मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 29 के बाद भी मौसम के मिज़ाज में अधिक बदलाव की गुंजाइश नही दिख रही है। 
 
 
बिगड़े मौसम के मिजाज ने देहरादून सहित अनेक क्षेत्रों में खूब तबाही मचाई है। देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने के तमाम दावे सड़कों के तालाब बन जाने से बह गए हैं। 24 घंटे में सहस्त्रधारा, ऋषिकेश, डीडीहाट, नरेन्द्रनगर, कोटद्वार, यमकेश्वर सहित प्रदेशभर में अनेक स्थानों पर झमाझम बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से हिल साइड तथा खड्ड साईड में कई जगहों पर मार्ग में मलवा / बोल्डर आ जाने पुस्ते टूटने के फलतः जनसामान्य के लिए यातायात असुरक्षित हो गया है।
 
ऐसी स्थिति में सामान्य जनमानस की सुरक्षा की दृष्टि से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 को तपोवन से मलेथा तक पूर्ण रूप से आवागमन हेतु प्रतिबन्धित किया जाना प्रतीत होता है। आज से सामान्य स्थित होने तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 को तपोवन से मलेथा तक पूर्ण रूप से समस्त वाहनों के लिए यातायात हेतु तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

असम में फिर हिंसा की आग : 7 ट्रकों में आग लगाई, 5 ड्राइवर जिंदा जले, उग्रवादी संगठन DNLA पर शक