नई दिल्ली। भारी बारिश व भूस्खलन ने हिमाचल प्रदेश में तबाही मचा रखी है। बुधवार रात को भारी बारिश से लाहौल-स्पीति जिले के उदयपुर उपमंडल के नाले में अचानक बाढ़ आ गई जिससे राज्य राजमार्ग 26 का पुल बह गया और लोगों की आवाजाही प्रभावित हो गई। मनाली-लेह हाईवे दूसरे दिन भी रहा बंद रहा।
उपायुक्त के अनुसार मनाली-लेह राजमार्ग (एनएच-3) पर भूस्खलन को सीमा सड़क संगठन और जिला प्रशासन साफ कर रहे हैं। यहां पर मंगलवार रात केलांग के पास तोजिंग नाले में बादल फटने से 7 लोगों की मौत हो गई और 3 अभी भी लापता हैं।
भूस्खलन व भारी बारिश से राज्यभर में 387 सड़कें ब्लॉक हैं और पानी की सप्लाई भी प्रभावित हुई हैं। खेत भी बह गए हैं लेकिन जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। हिमाचल प्रदेश के पुलिस प्रमुख ने लोगों से बारिश के दौरान जरूरी काम न होने पर यात्रा न करने की अपील की है।