देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम को बचाव अभियान के लिए मौके पर तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग भी बचाव अभियान में एनडीआरएफ की मदद कर रहे हैं।देवघर: त्रिकुट पर्वत रोपवे में फंसे लोगों के रेस्क्यू के लिए इंडियन एयर फोर्स के द्वारा हेलीकॉप्टर के माध्यम से प्रयास जारी,गहराई ज्यादा होने की वजह से केबिन तक पहुंचने में हो रही है दिक्कत,तार की वजह से हेलीकॉप्टर को हो रही है परेशानी @nishikant_dubey @DCDeoghar @DDNewsHindi pic.twitter.com/Dqroj8Wc4t
— DD News Jharkhand (@rnuddkranchi) April 11, 2022
देर रात्रि पहाड़ी पर चढ़कर रोप वे में फँसे लोगों का हौसला बढ़ाया @AmitShah @PIBHomeAffairs @ITBP_official @NDRFHQ @DGSSB pic.twitter.com/xvzamLXhue
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) April 11, 2022