Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 4 April 2025
webdunia

ममता की बहू ने क्यों किया ED के समक्ष पेश होने से इनकार? जानिए कारण...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mamata daughter in law
, बुधवार, 1 सितम्बर 2021 (16:11 IST)
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा ने मौजूदा कोविड ​​​स्थिति का हवाला देते हुए बुधवार को नई दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष कोयला चोरी घोटाले के संबंध में पेश होने में असमर्थता जताई। इसके साथ ही उन्होंने एजेंसी के अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे उनके कोलकाता स्थित आवास पर आकर पूछताछ करें।
 
ईडी ने पश्चिम बंगाल में कथित कोयला घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए तृणमूल महासचिव और डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को समन किया था। रुजिरा बनर्जी को 1 सितंबर को ईडी के सामने पेश होने को कहा गया था वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी को 3 सितंबर को बुलाया गया है।
 
रूजिरा ने ईडी के सहायक निदेशक सुमत प्रकाश जैन को लिखे अपने पत्र में कहा कि 18 अगस्त 2021 को जारी समन में मुझे एक सितंबर को नई दिल्ली में व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा गया है। मैं 2 बच्चों की मां हूं और मौजूदा महामारी के बीच अकेले नई दिल्ली की यात्रा करने से मुझे और मेरे बच्चों को गंभीर परेशानी हो सकती है।
 
उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए सुविधाजनक होगा, अगर आप मुझे कोलकाता में मेरे आवास पर उपस्थित होने के लिए कहें क्योंकि आपके संगठन का कार्यालय कोलकाता में भी है और मैं भी कोलकाता में रहती हूं।
 
उन्होंने कहा कि इसके अलावा, मेरी समझ में, आपकी जांच की विषय वस्तु की कार्रवाई का कथित कारण भी पश्चिम बंगाल से संबंधित है। आप अपने निर्णय से अवगत करा दें। मैं आपको अपनी ओर से हर तरह से सहयोग का आश्वासन देती हूं। सीबीआई की एक टीम ने कोयला चोरी मामले में फरवरी में रूजिरा से उनके आवास पर पूछताछ की थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रातोंरात करोड़पति बना मछुआरा, 1.33 करोड़ में बिकी 157 मछलियां