कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की महत्वाकांक्षी परियोजना रूपश्री को लागू कर दिया है जिसके तहत गरीब महिलाओं की शादी के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी।
रूपश्री योजना मुख्यमंत्री की बेहद चर्चित कन्याश्री परियोजना के बाद आई है जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया था। एक अधिकारी ने कहा कि रूपश्री योजना के लिए आवेदन फॉर्म बीते बुधवार से पूरे प्रदेश में उपलब्ध हैं।
रूपश्री योजना के तहत महिला को विवाह से पहले आवेदन भरकर खंड विकास अधिकारी( बीडीओ) या नगरपालिका दफ्तर में देना होगा। अधिकारी ने कहा कि विवाह से पहले ही महिला के बैंक खाते में 25,000 रुपए आ जाएंगे।
इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर करीब छह लाख महिलाओं को फायदा होने की उम्मीद है। इसके लिए सरकार ने 1500 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। (भाषा)