Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

झुंझुनूं जिले में बांध टूटने से हड़कंप

हमें फॉलो करें झुंझुनूं जिले में बांध टूटने से हड़कंप
, शनिवार, 31 मार्च 2018 (20:14 IST)
जयपुर। राजस्थान के झुंझुनूं जिले की सबसे बहुप्रतीक्षित कुम्भाराम आर्य लिफ्ट परियोजना के लिए बनने वाले मलसीसर बांध के शुक्रवार को अचानक टूट जाने से हड़कंप मच गया। बांध के अचानक टूट जाने से न केवल हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया अपितु बांध का पानी मलसीसर कस्बे में फैलने से उसके भी डूबने की आशंका बन गई है।


झुंझुनूं के जिला कलेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि बांध के अचानक टूटने के कारण पानी व्यर्थ बह गया है, लेकिन इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि बांध के टूटने के कारणों का तत्काल कोई पता नहीं चला है।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने मुस्तैदी से बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिए हैं तथा मलसीसर कस्बे में पानी की आवक को रोकने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बांध के पानी से मलसीसर कस्बे के डूबने की आशंका को निराधार बताते हुए कहा कि पानी के प्रवाह को रोक दिया गया है।

झुंझुनूं और सीकर को मीठे पानी की आपूर्ति के लिए इस परियोजना के तहत पानी की आपूर्ति होनी थी। इसके लिए स्टोरेज डैम, पंप हाउस और क्लोरिन हाउस बने हुए हैं। शुक्रवार दोपहर लगभग 1 बजे बांध के ऊपर का हिस्सा अचानक टूट गया और उसका पानी बाहर आ गया। उस समय बांध में 9 मीटर से अधिक पानी भरा हुआ था।

बांध का पानी पंप हाउस और क्लोरिन मशीनरी में घुस गया जिससे परियोजना को भारी नुकसान पहुंचा है। बांध के टूटने की जानकारी मिलते ही अलसीसर कस्बे में हड़कंप मच गया। लगभग 588 करोड़ रुपए की लागत की इस परियोजना की शुरुआत जुलाई 2013 में हुई थी और इसके जुलाई 2016 में पूरा होना था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रधानमंत्री बनने का ख़्वाब नहीं देखती : मलाला यूसुफ़ज़ई