Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विधानसभा चुनाव से पहले बदले ममता के सुर, अल्पसंख्यक कट्टरता को लेकर दी चेतावनी

हमें फॉलो करें विधानसभा चुनाव से पहले बदले ममता के सुर, अल्पसंख्यक कट्टरता को लेकर दी चेतावनी
, मंगलवार, 19 नवंबर 2019 (13:04 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा से मुकाबले के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी रणनीति बदल ली है। बंगाल के कूचबिहार में एक कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी ने 'अल्पसंख्यक कट्टरता' को लेकर चेतावनी दी है। ममता बनर्जी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में पहली बार 'अल्पसंख्यक कट्टरता' का जिक्र किया और लोगों को इससे सावधान रहने का निर्देश दिया।
ममता बनर्जी ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलीमीन (AIMIM) का नाम लिए बिना निशाना साधा है। ममता बनर्जी ने कहा कि मैं देख रही हूं कि अल्पसंख्यकों के बीच कई कट्टरपंथी मौजूद हैं। इनका ठिकाना हैदराबाद में है। आप लोग इन पर ध्यान मत दीजिए। पश्चिम बंगाल में 2021 में विधानसभा चुनाव होना है।
webdunia
असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ नेता लोगों में बंटवारा पैदा कर रहे हैं। उनकी एक पार्टी है, जो इसको बढ़ावा दे रही है। ये लोग हैदराबाद से आते हैं और इस इलाके में रैलियां कर रहे हैं।
 
ममता ने कहा कि इस तरह के लोग अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का दावा करते हैं, लेकिन आप इनकी बातों में न आएं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि मैं हिन्दू लोगों से भी अपील करती हूं कि वे हिन्दू कट्टरपंथी ताकतों के भी बहकावे में न आएं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या होटल में नौकरी करने लगे हैं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा...जानिए वायरल वीडियो का पूरा सच...