रानीगंज (पश्चिम बंगाल)। सिलीगुड़ी में प्रदर्शन मार्च के दौरान भाजपा के 1 कार्यकर्ता की मौत के 1 दिन बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भगवा पार्टी अपनी रैलियों में लोगों को मार रही है और सवाल किया कि क्या दुष्प्रचार के लिए ऐसा किया जा रहा है?
भाजपा ने पार्टी कार्यकर्ता उलेन रॉय की हत्या के विरोध में और उत्तर बंगाल में राज्य सचिवालय 'उत्तरकन्या' तक सोमवार के मार्च के दौरान पुलिस की कथित कार्रवाई को लेकर मंगलवार को 12 घंटे के बंद का आह्वान किया था। हालांकि सिलीगुड़ी पुलिस ने दावा किया जिस बंदूक के छर्रे से व्यक्ति की मौत हुई, पुलिस बल उसका इस्तेमाल नहीं करते।
बनर्जी ने रानीगंज में जनसभा में आरोप लगाया कि भाजपा झूठ फैलाने में लिप्त है और वह लोगों की हत्याएं करवा रही है। वह धरना व रैली कर लोगों की हत्याएं करवा रही है। क्या आपने प्रचार पाने के लिए ऐसा किया, क्योंकि रैली में बहुत लोग नहीं आए थे। पुलिस इसका इस्तेमाल नहीं करती है। प्रचार पाने के लिए क्या आपने व्यक्ति को मार डाला?
बनर्जी ने दावा किया कि उनकी सरकार लोगों के लिए विकास कार्य कर रही है और भगवा खेमा दुष्प्रचार अभियान में जुटा हुआ है तथा तृणमूल कांग्रेस भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को सरकारी नियंत्रण वाली कोयला खदानों को बेचने की अनुमति नहीं देगी, क्योंकि कोयला माफिया भगवा पार्टी के संरक्षण में फल-फूल रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने पेशकश की थी कि अवैध (कोयला) खदानों को केंद्र और राज्य साथ मिलकर कानूनी मंजूरी दे। इससे लोगों को रोजगार मिलता, हालांकि केंद्र सरकार ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया। बनर्जी ने कहा कि जब वे रेलमंत्री थीं तो उन्होंने चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स को बचाने के लिए कुछ आदेश जारी किए थे।
उन्होंने दावा किया कि भाजपा नेतृत्व वाली सरकार इसे बंद करना चाहती है। उन्होंने कहा कि वे रेलवे, सेल, बीएसएनएल, कोयला व रक्षा उपक्रमों को बेच देंगे। वे कामगारों और किसानों के मुंह से निवाला छीन लेंगे। बनर्जी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच उनकी सरकार सबको मुफ्त राशन मुहैया करा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि (केंद्र की) भाजपा (सरकार) ने केवल बिहार चुनाव तक 5 किलोग्राम चावल मुहैया कराया, मैंने मुफ्त राशन को अगले साल जून तक के लिए बढ़ाया है। सत्ता में हमारी सरकार ही रहेगी और आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपको अनाज, स्वास्थ्य सुविधाओं या शिक्षा के लिए खर्च नहीं करना होगा। बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव के दौरान बाहर से गुंडे लाती है। उन्होंने कहा कि भगवा पार्टी ने कई लोगों को उतार दिया है, जो घूम-घूमकर विभाजनकारी अभियान चला रहे हैं। (भाषा)