Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ममता ने महालया की शुभकामनाएं देते कहा, त्योहार के उत्साह को फीका न होने दें

हमें फॉलो करें ममता ने महालया की शुभकामनाएं देते कहा, त्योहार के उत्साह को फीका न होने दें
, गुरुवार, 17 सितम्बर 2020 (13:02 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को महालया की शुभकामनाएं देते हुए सभी लोगों से संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों की मदद करने की अपील करते कहा कि कोविड-19 ने रोजमर्रा का जीवन बदल दिया है लेकिन इस वैश्विक महामारी को त्योहार का जोश फीका न करने दें।
बनर्जी ने ट्वीट किया कि इस महालया के शुभ दिन मैं आप सभी को शुभकामनाएं देती हूं। कोविड-19 ने त्योहार के जश्न को सीमित कर दिया है लेकिन हमें उसे दुर्गा पूजा का जोश कम नहीं करने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं सभी लोगों से सामने आने और जरूरतमंदों की मदद करने की अपील भी करती हूं।
 
महालया 16 दिन के पितृ पक्ष की समाप्ति पर मनाया जाता है, जब हिन्दू अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि देते हैं। बनर्जी ने लोगों को विश्वकर्मा पूजा और भादू उत्सव की भी शुभकामनाएं दीं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के चलते डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे टूटकर 73.76 हुआ