गुजरात : तेज रफ्तार कार ने ली शख्स की जान, क्रुद्ध ग्रामीणों ने हाइवे किया जाम
हिंसा पर उतारू ग्रामीणों पर पुलिस ने दागे आंसूगैस के गोले
Man dies in car accident in Gujarat : गुजरात के साबरकांठा जिले में हिम्मतनगर के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो जाने से क्रुद्ध ग्रामीणों द्वारा एक व्यस्त राजमार्ग को जाम कर देने तथा हिंसा करने पर पुलिस ने आंसूगैस के करीब 90 गोले दागे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्थानीय पुलिस 2 प्राथमिकियां दर्ज करेगी।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर एक तेज रफ्तार कार से टक्कर लगने पर गामडी गांव के एक युवक की मौत हो गई जिसके बाद ग्रामीण हिंसा पर उतर आए। यह राजमार्ग हिम्मतनगर को गुजरात के शामलाजी शहर से और फिर पड़ोसी राज्य राजस्थान के उदयपुर से जोड़ता है।
साबरकांठा जिले के पुलिस अधीक्षक विजय पटेल ने बताया कि गामडी गांव के लोग उनके गांव के पास फ्लाईओवर के निर्माण में देरी की वजह से पहले से ही नाराज थे। पटेल ने कहा, सड़क हादसे में गामडी गांव के एक युवा की मौत हो जाने के बाद गांववाले सड़क पर आ गए और उन्होंने विरोधस्वरूप राजमार्ग जाम कर दिया। जब पुलिसकर्मी जाम हटाने के लिए तीन वाहनों से पहुंचे तब ग्रामीणों ने उन पर पथराव किया एवं एक गाड़ी में आग लगा दी।
उन्होंने कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए और पुलिस बल बुलाया गया तथा पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने एवं जाम हटाने के लिए आंसूगैस के करीब 90 गोले दागे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्थानीय पुलिस दो प्राथमिकियां दर्ज करेगी- पहला घातक दुर्घटना के सिलसिले में और दूसरा हिंसा पर उतर आए ग्रामीणों के खिलाफ।
पटेल ने कहा, ग्रामीणों ने हमें बताया कि ऐसे हादसे राजमार्ग पर एक फ्लाईओवर के निर्माण में देरी की वजह से हो रहे हैं। हमें पता चला कि गामडी गांव के पास फ्लाईओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है और उसके लिए ठेका भी दिया गया था लेकिन संबंधित ठेकेदार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने समय से काम नहीं शुरू करने के लिए काली सूची में डाल दिया।
उन्होंने कहा, चूंकि ठेकेदार इस आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय चला गया और उसने स्थगन हासिल कर लिया, ऐसे में काम रूक गया। एनएचएआई अधिकरियों ने हमें बताया कि उच्च न्यायालय ने 14 मई को स्थगन हटा लिया तथा अब शीघ्र ही नया ठेका जारी किया जाएगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour