Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Bihar: आदमखोर बाघ को व‍नकर्मियों ने मार गिराया, 9 लोगों की ले चुका था जान

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bihar: आदमखोर बाघ को व‍नकर्मियों ने मार गिराया, 9 लोगों की ले चुका था जान
, शनिवार, 8 अक्टूबर 2022 (16:52 IST)
बगहा (बिहार)। पिछले 1 महीने से बिहार के बगहा में सिरदर्द बने आदमखोर बाघ को मार गिराया गया। वनकर्मियों ने गन्ने के खेत में घिर चुके बाघ को 4 गोलियां मारी और 4 गोलियां खाकर बाघ वहीं ढेर हो गया। यह बाघ पिछले 3 दिनों से लगातार इंसानों को अपना शिकार बना रहा था।
 
गुरुवार को इसने 1 लड़की को मारा था जबकि शुक्रवार को 1 युवक को अपना शिकार बनाया था तो वहीं इसके कुछ घंटे बाद एक मां-बेटे पर हमला कर उन्हें मार डाला था। इस तरह बाघ ने 1 महीने के भीतर 9 लोगों की बलि ले ली थी।
 
लगातार कई लोगों को अपना शिकार बना चुके आदमखोर बाघ को अब मारने का आदेश जारी किया गया था। बिहार के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन पीके गुप्ता ने बाघ को मारने का आदेश जारी किया था जिसके बाद टीम ने पहले उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन बाघ के खतरनाक रुख को देखते हुए उसे गोली मारकर बाघ को ढेर कर दिया।(फ़ाइल चित्र)

Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब हर साल सिर्फ 15 गैस सिलेंडर ही मिलेंगे, 1 माह में 2 से अधिक की बुकिंग भी नहीं होगी