कर्नाटक में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति को लोन नहीं मिलने पर वह इतना नाराज हुआ कि उसने बैंक में आग लगा दी। मीडिया खबरों के मुताबिक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मीडिया खबरों के मुताबिक आरोपी शख्स ने बैंक से लोन (Bank Loan) के लिए कई बार आवेदन किया था लेकिन हर बार उसका आवेदन रद्द कर दिया गया। कई बार कर्ज आवेदन खारिज होने के बाद वह काफी नाराज चल रहा था।
रविवार को लोन न मिलने से परेशान होकर शख्स ने बैंक में ही आग लगा दी। पुलिस के अनुसार आरोपी को लोन की जरूरत थी और इसके लिए वह कई बार बैंक का चक्कर काटा था जबकि दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के बाद बैंक ने आरोपी शख्स को बैंक लोन (Bank Loan) इश्यू करने से मना कर दिया। इससे नाराज व्यकित ने रविवार को बैंक पहुंचकर बैंक को आग के हवाले कर दिया।