Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अद्‍भुत मिसाल, बिना एक रुपए खर्च किए कर दी शादी

Advertiesment
हमें फॉलो करें अद्‍भुत मिसाल, बिना एक रुपए खर्च किए कर दी शादी
, सोमवार, 13 फ़रवरी 2017 (17:05 IST)
शादी का नाम सुनते ही तड़क-भड़क, खाना-पीना और पैसों के खर्च के दृश्य सामने आने लगते हैं, लेकिन गुजरात के सूरत में ऐसी शादी हुई, जिसने मिसाल पेश की है। इस शादी में एक भी रुपया खर्च नहीं किया गया। शादी के जो मेहमान आए थे वो खाना अपने घर से टिफिन में बनाकर लेकर आए थे। किसी भी तरह का कोई दहेज न लड़की वालों ने दिया और न ही लड़के वालों ने लिया। 
लड़की महज एक जोड़े कपड़े में शादी के लिए मंदिर पहुंची थी। ये परिवार कबीरपंथी सतनाम संस्था में यकीन करता है। शादी इतनी सादगी से हुई कि मंदिर में कुछ मंत्र बुलवाए गए और शादी हो गई। शादी का सबसे आकर्षित करने वाला हिस्सा शादी का खाना था। 
 
यहां जो लोग भी शादी में शरीक होने आए वे अपने-अपने घर से टिफिन लेकर आए थे, जिसमें से लोगों ने एकसाथ मिलकर अपने-अपने टिफिन से खाना खाया। खास बात यह भी रही कि शादी में आए मेहमान कोई गिफ्ट भी लेकर नहीं आए थे। हर कोई केवल दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दे रहा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बीएफआई के सहयोग से पेशेवर बनने की योजना बना रहा हूं : मुक्केबाज विकास कृष्ण