Meerut Crime News : मस्जिद के अंदर ऑनलाइन क्लास लेते समय एक युवक ने मौलाना को गोली मार दी। गोली लगने के बाद खून से लथपथ मौलाना जमीन पर गिर पड़े और हमलावर तमंचा घटनास्थल पर फेंककर फरार हो गया। गोली चलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोग मस्जिद की तरफ दौड़ पड़े। घायल मौलाना को उपचार के लिए नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
थाना लिसाड़ी गेट के समर गार्डन स्थित कासमी मस्जिद के अंदर मौलाना नईम ऑनलाइन उर्दू पड़ा रहे थे। वह प्रतिदिन की तरह मुरलीपुर घर से मस्जिद पहुंचे और बच्चों की ऑनलाइन क्लास लेने लगे। तभी मस्जिद के बाहर टहल रहा युवक अंदर आया और इमाम नईम से बातचीत करने लगा। अचानक बे सरताज ने तमंचा निकाला और गोली चला दी।
गोली मौलाना नईम की कनपटी में जा धंसी। मौलाना वहीं गिर पड़े आसपास के लोगों ने उनको अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस और स्थानीय लोगों के मुताबिक गोली मारने वाला स्थानीय सरताज है। वह मौलाना से नाराज था, जिसके चलते उसने नईम पर मस्जिद के अंदर गोली चला दी और तमंचा वहीं फेंककर फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक हमलावर सरताज मंदबुद्धि है, जिसके चलते वह शनिवार रात्रि में उपचार के लिए मौलाना नईम के पास आया था। हमलावर ने मौलाना से कहा कि उसकी याददाश्त कमजोर हो गई है, उसे कुछ याद नहीं रहता है, मौलाना ने उसको झांड-फूंक से मना करते हुए डॉक्टर के पास जाने की सलाह देते हुए उसे घर भेज दिया। सरताज रात को वहां से चुपचाप चला गया लेकिन रविवार की सुबह फिर मस्जिद पर आकर बाहर घूमने लगा। अचानक से उसका दिमाग घूमा और मस्जिद के अंदर पढ़ा रहे मौलाना नईम को गोली मार दी।
हमलावर सरताज गोली मारकर मस्जिद के अंदर ही अपना तमंचा फेंक गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तमंचे को अपने कब्जे में ले लिया है, वहीं आरोपी सरताज की तलाश की जा रही है। मेरठ एसपी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सरताज मंदबुद्धि है, जिसके चलते वह अपने उपचार के लिए मौलाना के पास आया था। मौलाना का इनकार उससे बर्दाश्त नहीं हुआ और वह आक्रामक हो गया, जिसके चलते उसने गोली मार दी।
गोली कनपटी में फंस गई है और मौलाना का इलाज चल रहा है। एसपी का दावा है कि आरोपी सरताज जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रश्न उठता है कि सरताज मंदबुद्धि था, वह दिन में तारे गिनना और अजीबोगरीब हरकत करता था, लेकिन उसके पास तमंचा कहां से आया, यह भी जांच का विषय है।