Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Punjab Panchayat Election : सरपंच और पंच पदों के लिए नामांकन दाखिल, 15 अक्टूबर को होंगे चुनाव

Advertiesment
हमें फॉलो करें Punjab Panchayat Election : सरपंच और पंच पदों के लिए नामांकन दाखिल, 15 अक्टूबर को होंगे चुनाव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

चंडीगढ़ , रविवार, 6 अक्टूबर 2024 (13:06 IST)
Punjab Panchayat election : पंजाब में 15 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव में सरपंच पदों के लिए 52000 से अधिक नामांकन और पंच के लिए 1.66 लाख से अधिक नामांकन दाखिल किए गए हैं। राज्य में 15 अक्टूबर को 13229 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होंगे।
ALSO READ: 2 करोड़ में नीलाम हो गया सरपंच का पद, पंजाब के इस गांव की कहानी, 15 अक्टूबर को चुनाव
पंजाब राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ग्राम पंचायत चुनाव में सरपंचों के लिए कुल 52,825 नामांकन और पंचों के लिए 1,66,338 नामांकन मिले हैं। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर है।

राज्य में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 27 सितंबर से शुरू हुई थी। 4 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए गए, 5 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की गई। 15 अक्टूबर को मतदान पूरा होने के बाद उसी दिन मतदान केंद्रों पर मतों की गणना की जाएगी।

राज्य में निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनावों में सरपंच पद के उम्‍मीदवार के लिए खर्च की लिमिट 40 हजार रुपए तक तय की है, पहले ये लिमिट 30 हजार रुपए थी, वहीं पंच पद के प्रत्याशी के लिए खर्च की लिमिट 30 हजार रुपए तय की गई है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंचायत चुनावों में लोगों से धन और बाहुबल का इस्तेमाल करने वालों को दरकिनार करने और सर्वसम्मति से सरपंच चुनने की अपील की। मान ने कहा कि पंचायत चुनावों का उद्देश्य लोगों को जमीनी स्तर पर लोकतंत्र का हिस्सा बनाना है और उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि ये चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से हों।
 
उन्होंने कहा कि इससे राज्यभर के गांवों के समग्र विकास में मदद मिलेगी और सांप्रदायिक सद्भाव तथा भाईचारे की भावना को मजबूती मिलेगी। राज्य में पंचायत चुनाव में उम्मीदवार बिना पार्टी चिह्न के लड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे गांवों में गुटबाजी खत्म होगी और ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास सुनिश्चित होगा।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कार कंपनियों की निगाहें त्योहारी सत्र पर, धारणा सुधरने से बिक्री में वृद्धि की उम्मीद