नोटबंदी के दौर में पिछले दिनों बैंक खातों में रकम जमा कर सुर्खियों में आए मायावती के भाई आनंद कुमार की संपत्ति 1300 करोड़ के पार पहुंच गई है।
उल्लेखनीय है कि हाल में बसपा के खाते में 104 करोड़ रुपए और आनंद के खाते में 1.43 करोड़ रुपए जमा हुए थे। उस समय मायावती को अचानक जमा हुई इस राशि को लेकर स्पष्टीकरण भी देना पड़ा था। गत वर्ष बेनामी संपत्ति के मामले में मायावती के भाई को आयकर विभाग की ओर से नोटिस भी जारी किया गया था।
एक जानकारी के मुताबिक मायावती के भाई आनंद कुमार ने रियल इस्टेट में पैसा लगा रखा है। उनके खिलाफ पहले भी अवैध ट्रांजेक्शन के आरोप लग चुके हैं। मायावती की सरकार के समय तो वे 50 कंपनियों के मालिक थे। इस दौरान उन्होंने 760 करोड़ रुपए का कैश लेन-देन किया था।
जानकारों के मुतमाबिक आनंद कुमार ने 2007 से लेकर 2014 तक व्यवसाय में जो रफ्तार हासिल की, वैसी देश में शायद ही किसी बिजनेसमैन ने हासिल की होगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक रिपोर्ट के अनुसार 2007 से 2014 के बीच आनंद कुमार की नेटवर्थ 7.5 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,316 करोड़ रुपए हो गई। गौर करने वाली बात यह है कि 2007 से 2012 तक उत्तर प्रदेश में मायावती की सरकार थी।