Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मायावती ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, लापरवाही का लगाया आरोप

हमें फॉलो करें मायावती ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, लापरवाही का लगाया आरोप
, बुधवार, 3 मार्च 2021 (13:38 IST)
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए महिला उत्पीड़न के मामलों में सरकार पर असंवेदनशील और लापरवाह रवैया अपनाने का आरोप लगाया।

मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, उत्तर प्रदेश में वैसे तो हर प्रकार के अपराध चरम पर होने से अपराध नियंत्रण का काफी बुरा हाल है, लेकिन खासकर दलित और महिला उत्पीड़न एवं असुरक्षा की आए दिन होने वाली दर्दनाक व शर्मनाक घटनाओं से हर तरफ चिंता है। ऐसे संगीन मामलों में भी सरकार की असंवेदनशीलता व लापरवाही अति-दुःखद है।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, हाथरस में दलित उत्पीड़न व पिता की हत्या तथा गुजरात में दलित आरटीआई कार्यकर्ता की निर्मम हत्या यह साबित करती है कि कांग्रेस पार्टी की तरह भाजपा सरकार में भी दलितों, शोषितों और महिलाओं आदि की जान तथा आत्म सम्मान कतई सुरक्षित नहीं है। सरकार इस ओर तुरंत ध्यान दे।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फरवरी में सर्विस सेक्टर ने पकड़ी रफ्तार, रोजगार में गिरावट का दौर जारी