Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिजली संकट को लेकर मायावती ने पंजाब सरकार को घेरा

हमें फॉलो करें बिजली संकट को लेकर मायावती ने पंजाब सरकार को घेरा
, शनिवार, 3 जुलाई 2021 (11:30 IST)
लखनऊ। पंजाब में बिजली संकट को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल और बसपा गठबंधन को जिताने की अपील की।

 
मायावती ने ट्वीट किया कि पंजाब में बिजली के गंभीर संकट से आम जनजीवन, उद्योग-धंधे व खेती-किसानी आदि बुरी तरह से प्रभावित हैं, जो यह साबित करता है कि राज्य की कांग्रेस सरकार आपसी गुटबाजी, खींचतान व टकराव आदि में उलझकर जनहित और जनकल्याण की जिम्मेदारी को तिलांजलि दे चुकी है जिसका जनता को संज्ञान लेना जरूरी है।
 
उन्होंने कहा कि अत: पंजाब के बेहतर भविष्य व राज्य के लोगों की भलाई इसी में निहित है कि वे कांग्रेस पार्टी की सरकार से मुक्ति पाएं तथा आगामी विधानसभा आम चुनाव में शिरोमणि अकाली दल व बसपा गठबंधन की पूर्ण बहुमत वाली लोकप्रिय सरकार बनाना सुनिश्चित करें। गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बसपा और शिरोमणि अकाली दल ने आपस में गठबंधन किया है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू में आंधी-तूफान से भारी तबाही, बिजली गुल-तापमान में गिरावट