Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मेरठ के होटल में दिल्ली के अधिकारी ने खुदकुशी की

Advertiesment
हमें फॉलो करें मेरठ के होटल में दिल्ली के अधिकारी ने खुदकुशी की
, शुक्रवार, 15 जून 2018 (23:10 IST)
मेरठ। उत्तरप्रदेश के मेरठ शहर में शुक्रवार को दिल्ली में तैनात एक सरकारी अधिकारी ने कथित रूप से जहर खाकर खुदकुशी कर ली। अधिकारी मेरठ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक होटल में ठहरा हुआ था।
 
 
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी के कमरे से मिले 5 पेज के सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस घटना को प्रथम दृष्टया खुदकुशी मान रही है।
 
पुलिस अधीक्षक (नगर) रणविजय सिंह ने बताया कि मृतक का नाम नवीन कुमार (39) निवासी करतार नगर, दिल्ली है। नवीन कुमार मेरठ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक होटल में ठहरा हुआ था। होटल रोडवेज बस अड्डे के पास है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार नवीन कुमार दिल्ली पश्चिम में डीएम के यहां डीईओ के पद पर तैनात थे।
 
पुलिस अधीक्षक के अनुसार थाना सदर बाजार पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को सूचना दे दी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्रिटेन की अदालत ने माल्या से कहा- भारतीय बैंकों को लागत चुकाओ