Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मेरठ में युवक की गोली मारकर हत्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें मेरठ में युवक की गोली मारकर हत्या
, शनिवार, 15 दिसंबर 2018 (17:46 IST)
मेरठ। उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के शोभापुर गांव के पास शनिवार दोपहर खेतों में काम कर रहे युवक की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। हमलावरों की संख्या 8 बताई जा रही है, जो कि 3 बाइकों पर सवार होकर आए थे।
 
 
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान आशीष के रूप में की गई है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
 
पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस के समक्ष मृतकों के परिजनों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा किया। शहर पुलिस अधीक्षक रणविजय सिंह ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि है कि हमलावरों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा तथा पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मृतक आशीष हत्या के आरोप में जेल जा चुका है और वह हाल ही में जमानत पर रिहा होकर आया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब योगी आदित्यनाथ ने महर्षि वाल्मीकि को बताया दलित