Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण पर समन्वय बैठक का आयोजन

कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन धौलपुर को बनाएगा बालश्रम मुक्त

हमें फॉलो करें बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण पर समन्वय बैठक का आयोजन
धौलपुर। दिशा फाउंडेशन एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्‍स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में जिले में बाल यौन शोषण, बालश्रम, ट्रैफिकिंग एवं बाल अधिकारों पर जिला स्तरीय एक दिवसीय समन्वय बैठक का आयोजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मुख्य अतिथि एवं श्रीमती सुनीता मीणा पूर्णकालीन सचिव (ADJ) की अध्यक्षता में 24 मई को प्रातः 10 बजे से सभागार विधिक सेवा प्राधिकरण, धौलपुर में किया जा रहा है।
 
संस्था निदेशक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत धौलपुर जिले में बालश्रम व बंधुआ मजदूर के विरूद्ध कार्य करने के लिए जिले में बालश्रम उन्मूलन से संबंधित विभागों के साथ आपसी समन्वय को बेहतर
बनाकर क्रियान्वयन किया जाएगा। बैठक में जिले के पुलिस विभाग के बाल कल्याण अधिकरी, बाल कल्याण के क्षेत्र में कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं मुख्य रूप से बाल कल्याण समिति, श्रम विभाग, किशोर न्याय बोर्ड, शिक्षा विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चिकित्सा विभाग के पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई के पदाधिकारी एवं मानव तस्करी विरोधी यूनिट के पदाधिकारी एवं जिले में गैर सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर इस मुहिम को प्रभावी बनाकर जिले को बालश्रम एवं बाल यौन शोषण की रोकथाम हेतु कार्य योजना तैयार की जाएगी तथा जिले को बालश्रम मुक्त करने के लिए रणनीति भी बनायी जाएगी।
 
बैठक में ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ के तहत एक मई से 31 मई तक राज्य के समस्त जिलों में चल रहे ‘एक्शन मंथ’ कार्यक्रम को और गति देने के लिए चर्चा की जाएगी...

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जापान में पीएम मोदी बोले- QUAD बेहद प्रभावी, कम समय में दिख रहा है असर