Meghalaya news in hindi : मेघालय के पश्चिमी गारो हिल्स जिले में गनोल नदी पार करने की कोशिश के दौरान एक अधिकारी नदी की तेज धारा में बह गए। पुलिस ने बताया कि मेघालय कृषि विभाग में कार्यरत अधिकारी अपने परिवार के साथ पिकनिक पर गए थे।
उसने बताया कि लापता अधिकारी की पहचान तेसेंग एम. संगमा के रूप में हुई है, जो दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स जिले के अंपाती में तैनात थे और तुरा के अराइमाइल पुलिस थाना क्षेत्र में डोलमपोंग के पास स्टाफ क्वार्टर में रहते थे।
अधिकारियों ने बताया कि तेसेंग अपने परिवार के साथ रविवार को पिकनिक मनाने के लिए गनोल नदी के पास स्थित सेला वारी गए थे। यह घटना उस दौरान हुई जब वह नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे। पिछली रात से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी उफान पर थी। अधिकारी के परिवार ने पुलिस को बताया कि वह नदी के तेज बहाव में बह गए और लापता हो गए।
उन्होंने बताया कि स्थानीय तैराकों और स्वयंसेवकों के साथ-साथ अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं की खोज और बचाव टीम को तुरंत तैनात कर दिया गया। रविवार शाम तक प्रयास करने के बावजूद वे अधिकारी का पता नहीं लगा पाए।
पश्चिमी गारो हिल्स के पुलिस अधीक्षक अब्राहम टी संगमा ने कहा कि खराब दृश्यता होने के कारण शाम करीब साढ़े सात बजे तलाशी अभियान बंद कर दिया गया, हालांकि सोमवार सुबह फिर से अभियान शुरू किया गया।
मेघालय में शनिवार रात हुई भारी बारिश के कारण गारो हिल्स क्षेत्र की कई नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया, जिसमें सेला वारी की गनोल नदी भी शामिल है।
edited by : Nrapendra Gupta