Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महबूबा का आरोप, कश्मीर में सामान्य स्थिति दिखाने की कलाकारी, इंटरनेट अभी भी बंद

Advertiesment
हमें फॉलो करें महबूबा का आरोप, कश्मीर में सामान्य स्थिति दिखाने की कलाकारी, इंटरनेट अभी भी बंद
, बुधवार, 22 जनवरी 2020 (20:34 IST)
श्रीनगर। पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने केंद्रीय मंत्रियों के कश्मीर दौरे को क्षेत्र में सामान्य स्थिति दिखाने के लिए फोटो खिंचवाने का एक अवसर बताया और कहा कि घाटी में अब भी इंटरनेट बंद है।
मुफ्ती के ट्विटर हैंडल पर किए गए एक ट्वीट में कहा गया है कि सामान्य स्थिति दिखाए जाने की कलाकारी जोरों पर है। कश्मीर में अब भी इंटरनेट बंद है और राजनीतिक नेताओं को हिरासत में रखा गया है। बड़े पैमाने पर नजर रखी जा रही है और भारी सैन्य टुकड़ी मौजूद है, फिर भी फोटो खिंचवाने के अवसर जारी हैं।
 
अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निरस्त किए जाने के मद्देनजर पीडीपी अध्यक्ष को हिरासत में रखे जाने पर गत 5 अगस्त से महबूबा की बेटी इल्तिजा मुफ्ती अपनी मां के ट्विटर हैंडल का संचालन कर रही है। वे केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के दिन में लाल चौक दौरे पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही थीं।

कश्मीर के ज्यादातर क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं बाधित हैं जबकि महबूबा, उमर अब्दुल्ला और फारुक अब्दुल्ला समेत मुख्य धारा के कई राजनीतिज्ञ हिरासत में हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सूरत में अजीबोगरीब मामला...दूल्हे के पिता के साथ भागी दुल्हन की मां