Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, माउंट आबू में पारा लगातार दूसरे दिन भी शून्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस

Advertiesment
हमें फॉलो करें राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, माउंट आबू में पारा लगातार दूसरे दिन भी शून्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस
, गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (16:24 IST)
जयपुर। राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में कड़ाके की सर्दी जारी है। राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में बीती बुधवार रात लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ALSO READ: कश्मीर पर बर्फ का पहरा: चिल्लेकलां में भयानक सर्दी से चिल्ला रही कश्मीर वादी
मौसम विभाग के अनुसार मैदानी इलाकों में सीकर में रात का न्यूनतम तापमान मामूली वृद्धि के साथ 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह भीलवाड़ा में यह 1.8, चुरु में 3.4, चित्तौड़गढ़ में 3.0, पिलानी में 3.9, श्रीगंगानगर में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में मामूली गिरावट के साथ रात का न्यनूतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
 

विभाग के अनुसार राज्य के अनेक हिस्सों में सर्दी का दौर जारी रहेगा। विभाग ने अगले 24 घंटे में अलवर, भीलवाड़ा, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, झुंझुनू, सीकर, उदयपुर जिलों में शीतलहर से अति शीतलहर का अनुमान लगाया है, वहीं भीलवाड़ा, सीकर, झुंझुनूं, चित्तोडगढ़ जिले में कुछ जगह पाला पड़ने की संभावना जताई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केजरीवाल का ऐलान, 6 राज्यों में चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी