Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 2 April 2025
webdunia

केजरीवाल का ऐलान, 6 राज्यों में चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

Advertiesment
हमें फॉलो करें ArvindKejriwal
, गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (15:57 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि आम आदमी पार्टी 6 राज्यों (उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और गुजरात) में चुनाव लड़ेगी। केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की 9वीं राष्ट्रीय परिषद की बैठक में यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियों का कोई विजन नहीं है और इसीलिए वे अतीत की बात कर रही हैं। आम आदमी पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो भविष्य की बात कर रही है और उसके पास 21वीं तथा 22वीं शताब्दी का विजन है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा कि अगले 2 सालों में आम आदमी पार्टी 6 राज्यों (उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और गुजरात) में चुनाव लड़ेगी।
 
उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के सदस्यों से आग्रह करता हूं कि वे देशभर में पार्टी को मजबूत करें। संगठन को बड़े स्तर पर मजबूत करना होगा। देश हमारे लिए महत्वपूर्ण है और आम आदमी पार्टी इसे चलाएगी और हमें पार्टी के विकास के लिए काम करने की जरूरत है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Red Fort Violence: लाल किले पर हिंसा की खौफनाक कहानी, तलवार से पुलिसवालों का सिर फोड़ा, पत्थर से दांत तोड़े फिर भी पुलिस ने नहीं चलाई गोली