Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मेट्रो से जुड़ी बड़ी खबर, अब नहीं ले जा सकेंगे 15 किलो से ज्यादा का सामान

हमें फॉलो करें मेट्रो से जुड़ी बड़ी खबर, अब नहीं ले जा सकेंगे 15 किलो से ज्यादा का सामान
, मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018 (11:59 IST)
नई दिल्ली। अगर आप दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार मेट्रो में 15 किलो से ज्यादा का बैग लेकर चलने वाले यात्रियों को नई दिल्ली समेत 20 चुनिंदा स्टेशनों पर रोका जा सकता है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) मार्च से इस नियम को लागू कर सकती है। डीएमआरसी ने हाल ही में कुछ स्टेशनों पर बैग जांच करने वाली एक्स-रे मशीन के सामने यू (U) के आकार का एक मेटल बैरियर लगाया है जो 15 किलो से भारी सामान को आगे नहीं जाने देगा।
 
खबर के अनुसार बाराखंबा रोड, आनंद विहार, चांदनी चौक, कश्मीरी गेट और शाहदारा में मेटल बैरियर लगाए गए हैं। मार्च से आदर्श नगर, आजादपुर, बदरपुर, बोटैनिकल गार्डन, चावड़ी बाजार, दिलशाद गार्डन, गोविंदपुरी, हुडा सिटी सेंटर, इंदरलोक, करोल बाग, लाल किला, नांगलोई, आर के आश्रम मार्ग, रिठाला और नई दिल्ली में भी बैरियर लगा दिए जाएंगे। अखबार के अनुसार डीएमआरसी प्रवक्ता ने बताया कि डीएमआरसी की ऑपरेशन और मेन्टेनेन्स एक्ट के तहत ऐसा किया जा रहा है ताकि बैग साइज के लिए बनाए गए नियमों का पालन किया जा सके। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीरिया में क्लोरिन हमले, संयुक्त राष्ट्र में भिड़े अमेरिका और रूस