Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुजरात के कच्छ में भूकंप के हल्के झटके, कोई हताहत नहीं

हमें फॉलो करें गुजरात के कच्छ में भूकंप के हल्के झटके, कोई हताहत नहीं
, रविवार, 18 जुलाई 2021 (16:42 IST)
अहमदाबाद। गुजरात के कच्छ जिले में रविवार को 3.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने बताया कि जान या माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

गांधीनगर स्थित भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान के एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर 12 बजकर 43 मिनट पर 3.9 तीव्रता का भूकंप आया और यह कच्छ जिले से 19 किलोमीटर दूर उत्तर-उत्तर-पूर्वी भाचाऊ में 14.2 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।
ALSO READ: दक्षिण गुजरात में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, मौसम विभाग ने दी यह चेतावनी...
उन्होंने बताया कि इसी क्षेत्र में एक दिन पहले शनिवार को भी दोपहर 12 बजकर दो मिनट पर 1.6 तीव्रता का भूकंप आया था और उसका केंद्र भाचाऊ से 21 किलोमीटर दूर उत्तर-उत्तर-पूर्व में था।
ALSO READ: उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा रद्द होने से हिंदू महासभा नाराज, कहा- रद्द हो सभी राजनीतिक कार्यक्रम
राज्य के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, कच्छ जिला बहुत अधिक जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है। इस जिले में जनवरी 2001 में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे काफी तबाही हुई थी।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दक्षिण गुजरात में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, मौसम विभाग ने दी यह चेतावनी...