शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भूकंप आया है। ज्यादातर लोगों के नींद में होने से इसे महसूस नहीं किया जा सका। मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला ने इसकी पुष्टि की है। किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
भूकंप 7 बजकर 58 मिनट पर आया है तथा रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.8 मापी गई है। हिमाचल में सबसे अधिक भूकंप चंबा जिले में आते हैं। इसके बाद किन्नौर, शिमला, बिलासपुर और मंडी संवेदनशील जोन में हैं।