नई दिल्ली। अफगानिस्तान के लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। देश पर तालिबान का कब्जा होने के कुछ ही घंटों में बाद मंगलवार सुबह भूकंप के झटके लगे।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, मंगलवार सुबह 6.08 बजे अफगानिस्तान के फैजाबाद से 83 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ट्वीट किया, 'फैजाबाद(अफगानिस्तान) के 83 किमी दक्षिण में भूकंप आया। भूकंप की तीव्रता: 4.5, भूकंप का समय: 17-08-2021 को 06:08:38 बजे IST, अक्षांश: 36.65 और लंबा: 71.30, गहराई: 230 किमी दर्ज की गई।'