Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मंत्री के भाई ने मजदूरों को पीटा, वीडियो वायरल

Advertiesment
हमें फॉलो करें मंत्री के भाई ने मजदूरों को पीटा, वीडियो वायरल
, मंगलवार, 14 जनवरी 2020 (23:21 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक के भाई और पार्षद कप्तान मलिक का एक ऐसा वीडियो मंगलवार को सामने आया है, जिसमें वे सड़क के किनारे काम करने वाले कुछ मजदूरों को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।
 
वीडियो क्लिप को डेढ़ महीने पुराना बताया जा रहा है। इस वीडियो में उपनगरीय कुर्ला में वार्ड संख्या 170 के पार्षद कप्तान को मजदूरों को पीटते और उन्हें डांटते हुए देखा जा सकता है।

संपर्क किए जाने पर कैप्टन ने दावा किया कि मजदूर उनके वार्ड में व्यस्त एलबीएस रोड के किनारे कुछ निजी कंपनियों के इंटरनेट नेटवर्क के लिए अवैध रूप से फाइबर केबल बिछा रहे थे।
 
टिप्पणी के लिए संपर्क किए जाने पर, नवाब मलिक ने कहा, 'यदि किसी व्यक्ति ने कुछ गलत किया है तो उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए। वीडियो में दिख रहे लोगों को पुलिस में जाने का अधिकार है।'
 
राकांपा नेता ने कहा, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई पार्षद है या मंत्री का भाई है। कानून से ऊपर कोई नहीं है।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस शर्मनाक हार को याद नहीं रखना चाहेगी Team india, इससे पहले 3 देशों को मिली है ऐसी ही करारी हार