Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एमके स्टालिन ने दी तमिल नववर्ष पोंगल की शुभकामनाएं, जल्लीकट्टू प्रतियोगिता शुरू

हमें फॉलो करें एमके स्टालिन ने दी तमिल नववर्ष पोंगल की शुभकामनाएं, जल्लीकट्टू प्रतियोगिता शुरू

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 15 जनवरी 2024 (12:14 IST)
MK Stalin wishes Tamil New Year Pongal : तमिल महीने 'थाई' (Thai) की शुरुआत के साथ खेती और फसलों से जुड़ा उत्सव 'पोंगल' पूरे तमिलनाडु में सोमवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) व राज्यपाल आर.एन. रवि (R.N. Ravi) समेत अनेक राजनेताओं ने चेन्नई में पर्व की शुभ-कामनाएं दीं। पोंगल उत्सव के साथ ही मदुरै में सांड को काबू करने की लोकप्रिय प्रतियोगिता 'अवनियापुरम जल्लीकट्टू' भी शुरू हो गई। इस दौरान कई युवाओं ने बेकाबू सांडों को काबू में करने की कोशिश की।
 
राज्यभर में लोगों ने समृद्धि के प्रतीक के रूप में चावल और गुड़ से बना मिष्ठान्न' पोंगल' तैयार करके शुभ तमिल माह 'थाई' की शुरुआत की। इस अवसर पर लोगों ने अपने घरों को सजाया और नई पोशाक पहनकर उत्साह के साथ त्योहार मनाया।
 
तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) महासचिव और राज्य में नेता प्रतिपक्ष एडप्पादी के. पलानीस्वामी, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सांसद कनिमोई समेत अन्य ने पोंगल पर्व की शुभकामनाएं दीं।

 
उदयनिधि स्टालिन ने भी दी शुभकामनाएं: द्रमुक की युवा इकाई के प्रमुख और राज्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने भी 'तमिल नववर्ष' की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि प्रतिगामी आर्य प्रथाओं को नष्ट कर समानता की द्रविड़ प्रथाओं को बढ़ावा दें। आप सभी को पोंगल और तमिल नववर्ष की शुभकामनाएं।
 
उदयनिधि ने एक अलग वीडियो साझा कर पोंगल और तमिल नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अपने समर्थकों से 21 जनवरी के सेलम युवा इकाई सम्मेलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन राज्य के अधिकारों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ केंद्र में बदलाव का मार्ग प्रशस्त करेगा। कुछ ही महीनों में संसदीय चुनाव होने वाले हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किस पर चिढ़ गईं मायावती, कहा यूपी में अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा?