Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 19 April 2025
webdunia

Badrinath Yatra: 650 से अधिक यात्री बद्रीनाथ के दर्शन किए बिना ही लौटे, अधिकारियों का अनिवार्य पंजीकरण पर जोर

2 लाख 77 हजार से अधिक तीर्थयात्री बद्रीनाथ के दर्शन कर चुके

Advertiesment
हमें फॉलो करें More than 650 pilgrims returned without having darshan of Badrinath

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 28 मई 2024 (17:32 IST)
Badrinath Yatra: भगवान बद्री विशाल (Lord Badri Vishal) के दर्शन के लिए आए 650 से अधिक श्रद्धालु दर्शन किए बिना ही वापस लौट गए हैं। बिना पंजीकरण (registration) के पहुंचे इन यात्रियों को चमोली जिले की सीमा से ही वापस भेज दिया गया। गोपेश्वर (उत्तराखंड) के अधिकारियों ने यहां बताया कि चारधामों के दर्शन के लिए पंजीकरण अनिवार्य है लेकिन ये यात्री पंजीकरण के बिना ही बद्रीनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे।

 
गौचर 'चेकपोस्ट' से ही वापस कर दिया : उन्होंने बताया कि चमोली पुलिस ने जिले की सीमा पर बनी गौचर 'चेकपोस्ट' से ही उन्हें वापस कर दिया। अधिकारियों के मुताबिक पिछले 10 दिनों में बद्रीनाथ आने वाले 120 वाहनों को गौचर 'चेकपोस्ट' से वापस कर दिया गया क्योंकि इनमें सवार 650 से अधिक यात्रियों का पंजीकरण नहीं था। इसी अवधि में बिना पंजीकरण सवारियों को ले जाने वाले 5 वाहन मालिकों के विरुद्ध भी पुलिस ने कार्रवाई की।

 
भगवान बद्रीनाथ के कपाट 12 मई को खुले थे और पहले पखवाड़े में ही 2 लाख 77 हजार से अधिक तीर्थयात्री बद्रीनाथ के दर्शन कर चुके हैं। औसतन बीस हजार से अधिक तीर्थयात्री रोजाना बद्रीनाथ पहुंच रहे हैं। चमोली पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्री पंजीकरण कराने के बाद ही यात्रा पर आएं । उसने कहा कि बिना पंजीकरण के जिले में आ रहे वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आरक्षण को लेकर राहुल गांधी का बड़ा बयान, INDIA ब्लॉक की सरकार बनी तो उठाएंगे यह कदम