Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

संदेशखाली मामले में शाहजहां शेख के खिलाफ चार्जशीट

हमें फॉलो करें Shahjahan sheikh
, मंगलवार, 28 मई 2024 (14:53 IST)
Shahjahan sheikh : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने 5 जनवरी को संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर हुए हमले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के निलंबित नेता शाहजहां शेख और 6 अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है।
 
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में ईडी की टीम पर 1,000 लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया था। यह हमला उस समय किया गया जब करोड़ों रुपए के राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में टीम शेख के घर छापेमारी करने गई थी।
टीम घोटाले में जांच के घेरे में आए राज्य के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योति प्रिया मल्लिक के साथ शेख के करीबी संबंधों के कारण उसे गिरफ्तार करने गई थी।
 
संदेशखाली कोलकाता से लगभग 80 किलोमीटर दूर एक नदी द्वीपीय क्षेत्र है। शेख और उसके लोगों पर स्थानीय महिलाओं ने जमीन हड़पने और यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसके बाद वह खबरों में है। 5 जनवरी को हुई घटनाओं से जुड़े तीन मामलों की जांच सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली है।
 
शेख को राज्य पुलिस ने 29 फरवरी को गिरफ्तार किया था और 6 मार्च को सीबीआई ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया।
edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केरल में प्री मानसून बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कोच्चि की सड़कें जलमग्न