Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिहार में मां-बेटी की निर्मम हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Advertiesment
हमें फॉलो करें बिहार में मां-बेटी की निर्मम हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सहरसा , रविवार, 18 अगस्त 2024 (17:06 IST)
Mother and daughter murdered in Saharsa : बिहार के सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला और उसकी बेटी की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। पुलिस थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम तथा श्वान दस्ते ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना नरियार गांव की है। सहरसा पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार रविवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे घटना की सूचना मिली। बयान के अनुसार मृतकों की पहचान गांव की निवासी रिंकू देवी (32) और उनकी बेटी नैना कुमारी (11) के रूप में हुई है।
 
पुलिस अधीक्षक (एसपी) हिमांशु ने बताया कि सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम तथा श्वान दस्ते ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस अधीक्षक ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि मामले की जांच के लिए सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया है।
दुष्कर्म की आशंका के बारे में पूछे जाने पर हिमांशु ने कहा कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम के निरीक्षण के दौरान इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन मेडिकल बोर्ड का गठन करने के लिए सिविल सर्जन से कहा गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

SC ने कोलकाता बलात्कार मामले का स्वत: संज्ञान लिया, मंगलवार को होगी मामले की सुनवाई