अमूल के बाद अब डेयरी फर्म मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है। मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। यह बढ़ी हुई कीमत 6 मार्च 2022 से ही प्रभावी हो जाएंगी।
मदर डेयरी दूध के दाम बढ़ाने को लेकर कहना है कि मिल्क प्रोक्योरमेंट में जुलाई 2021 के बाद करीब 8 से 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है।
इसके चलते इसे दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं। जुलाई 2021 में दूध के दाम बढ़ा दिए थे। मदर डेयरी का दूध 6 मार्च 2022 से हरियाणा, पश्चिमी उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में भी 2 रुपए महंगा मिलेगा।
अब लोगों को मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध 59 रुपए प्रति लीटर और टोंड मिल्क 49 रुपए प्रति लीटर में मिलेगा।