Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दूध की कीमत बढ़ाने को लेकर पश्चिमी महाराष्ट्र में किसानों ने शुरू किया आंदोलन

हमें फॉलो करें दूध की कीमत बढ़ाने को लेकर पश्चिमी महाराष्ट्र में किसानों ने शुरू किया आंदोलन
, मंगलवार, 21 जुलाई 2020 (13:07 IST)
पुणे। किसानों ने दूध का खरीद मूल्य बढ़ाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली और कोल्हापुर जिलों में मंगलवार को एक आंदोलन शुरू किया। आंदोलनकारियों ने राजू शेट्टी के नेतृत्व वाले किसान संगठन 'स्वाभिमानी शेतकारी संगठन' के सदस्यों के साथ मिलकर दूध के टैंकरों को रोका और उन्हें पुणे-बेंगलुरु राजमार्ग पर खाली कर दिया।
शेट्टी ने बताया कि वे दूध की खरीद की कीमतों में 5 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी और इसका लाभ सीधे दूध उत्पादकों के खातों में डाले जाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम दूध के उत्पादकों के लिए 30 रुपए की निर्यात सब्सिडी और दूध उत्पादों पर लगाए गए माल एवं सेवाकर (जीएसटी) को रद्द करने की भी मांग कर रहे हैं।
शेट्टी ने 10,000 टन दूध पाउडर आयात करने के केंद्र के फैसले को रद्द करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की इस योजना के कारण राज्य में दूध का व्यापार प्रभावित हो रहा है। भाजपा पुणे इकाई के अध्यक्ष जगदीश मुलिक ने कहा कि दूध उत्पादकों की मांग पूरी नहीं होने पर वे 1 अगस्त से राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे। पुणे में भाजपा नेताओं ने सोमवार को जिलाधिकारी नवल किशोर राम को अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी सौंपा था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान में Coronavirus से 6 और लोगों की मौत, 351 नए मामले