Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'काली' पोस्टर विवाद : लीना मणिमेकलई की पोस्ट 36 घंटे में हटाएं, MP सरकार का Twitter को पत्र

हमें फॉलो करें 'काली' पोस्टर विवाद : लीना मणिमेकलई की पोस्ट 36 घंटे में हटाएं, MP सरकार का Twitter को पत्र
, गुरुवार, 7 जुलाई 2022 (22:18 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस ने गुरुवार को ट्विटर को एक कानूनी नोटिस भेजकर उसे निर्देश दिया है कि कनाडाई फिल्मकार लीना मणिमेकलाई द्वारा देवी काली पर पोस्ट की गई कथित आपत्तिजनक सामग्री को हटाए। पुलिस ने ट्विटर से कहा कि इस सामग्री को 36 घंटे के भीतर हटाया जाए और वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ न करे और जब भी हमारी जांच एजेंसियों एवं अभियोग पक्ष को इन सबूतों की जरूरत हों, तब वह उन्हें इसे उपलब्ध भी कराए।
 
यह कानूनी नोटिस राज्य पुलिस की साइबर खुफिया और साइबर अपराध पुलिस, भोपाल द्वारा अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर कानूनी विभाग को भेजा गया है। इस नोटिस की प्रति यहां मीडिया में भी जारी की गई है। उसमें कहा गया है कि ट्विटर इस निर्देश की परिपालन रिपोर्ट मध्यप्रदेश पुलिस की साइबर खुफिया और साइबर अपराध पुलिस, भोपाल को दे।
 
नोटिस के अनुसार इस निर्देश का परिपालन न करना भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 17 के तहत दंडनीय अपराध है। उसमें कहा गया है कि मणिमेकलाई के ट्विटर हैंडल पर डाली गई सामग्री भादंसं की धारा 295 ए के अनुसार गैरकानूनी सामग्री है जिसके लिए यहां प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच की जा रही है।
 
गुरुवार को कुछ ही घंटे पहले, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कुछ लोगों द्वारा हिन्दू देवी-देवताओं का कथित तौर पर अपमानजनक चित्रण किए जाने को लेकर गंभीर रुख अपनाते हुए कहा था कि वह ट्विटर को पत्र लिखकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट पर रोक लगाने को कहेंगे। मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार केन्द्र सरकार को एक पत्र लिखकर मणिमेकलाई के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने की मांग करेगी।
 
हालांकि, ट्विटर ने मणिमेकलाई के उस ट्वीट को हटा दिया है जिसमें उन्होंने अपने वृत्तचित्र 'काली' का पोस्टर लगाया था। कनाडा के टोरंटो में रहने वाली मणिमेकलाई ने 2 जुलाई को ट्वीट कर 'काली' का पोस्टर शेयर किया था जिसमें देवी को धूम्रपान करते और एलजीबीटीक्यू समुदाय का झंडा पकड़े दर्शाया गया था।
 
बुधवार को तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा और मणिमेकलाई के खिलाफ कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर मध्य प्रदेश में अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की गईं। देवी काली के बारे में मोइत्रा की टिप्पणी को लेकर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्राथमिकी दर्ज की गई जबकि मणिमेकलाई के खिलाफ विवादास्पद पोस्टर को लेकर भोपाल एवं रतलाम में दो प्राथमिकी दर्ज की गईं।
webdunia
मिश्रा ने कहा कि ट्विटर को विकृत मानसिकता वाले लोगों द्वारा पोस्ट किए गए ट्वीट की जांच करनी चाहिए, जैसे फिल्म ‘काली’ की निर्देशक लीना मणिमेकलाई ने काली की धूम्रपान करते हुए तस्वीर पोस्ट की है और ट्विटर को एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया है। मैं इस मुद्दे पर ट्विटर को एक पत्र लिखने जा रहा हूं....।
 
पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से सांसद मोइत्रा मंगलवार को दिए अपने बयान के बाद विवादों में घिर गईं। उन्होंने कहा था कि उन्हें ‘एक व्यक्ति के रूप में काली देवी को मांस खाने वाली और शराब स्वीकार करने वाली देवी के रूप में कल्पना करने का पूरा अधिकार है’ क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति को अपने तरीके से देवी-देवताओं की पूजा करने का अधिकार है।

दिल्ली में भी शिकायत : भाजपा की दिल्ली इकाई के नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद मोहुआ मोइत्रा और कनाडा की फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई के खिलाफ हिंदुओं की भावनाओं को कथित तौर पर “आहत” करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी है।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संसद मार्ग पुलिस थाने में भाजपा नेताओं से शिकायत मिली है और इसे आगे की कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ में भेज दिया गया है।
 
भाजपा नेताओं ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से मोइत्रा को पार्टी से बर्खास्त करने की भी मांग की है। दिल्ली भाजपा इकाई के उपाध्यक्ष राजन तिवारी ने आरोप लगाया कि मोइत्रा ने देवी काली के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बोरिस जॉनसन का राजनीतिक सफर...