भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के गाय, गाय के गोबर और गोमूत्र से अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के बयान के एक दिन बाद प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने रविवार को पलटवार करते हुए कहा कि इस तरह के बयानों से निवेशकों के बीच विश्वास नहीं बनेगा।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में नाथ ने पत्रकारों से कहा कि इस तरह के बयान से भाजपा की सोच का उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि गाय और उसके मूत्र के अपने उपयोग हैं लेकिन अर्थव्यवस्था में तभी सुधार आएगा जब निवेश आएगा और आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी।
भारतीय पशु चिकित्सक संघ द्वारा आयोजित महिला पशु चिकित्सकों के एक सम्मेलन में शनिवार को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा था कि दूध के अतिरिक्त गाय-भैंसों का गोबर, गो-मूत्र आदि से भी कई वस्तुएं निर्मित होती हैं। हम चाहें तो अपनी अर्थव्यवस्था को इन गतिविधियों से सुदृढ़ कर सकते हैं और देश को भी आर्थिक रूप से संपन्न बना सकते हैं।