Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोदी व योगी इंजन हुआ फेल, जनता का नाश करने पर तुली है बीजेपी : संजय सिंह

हमें फॉलो करें मोदी व योगी इंजन हुआ फेल, जनता का नाश करने पर तुली है बीजेपी : संजय सिंह

अवनीश कुमार

, रविवार, 7 मई 2023 (20:46 IST)
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह कानपुर देहात के रूरा पहुंचे। रूरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जनता से अपील की कि रूरा मैं सारे वादे पूरे करने के लिए झाड़ू आई है। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाएं।

कानपुर देहात में एक ही नारा मैंने दिया है, एकता का राज चलेगा, हिंदू मुस्लिम साथ चलेगा, सब लोग मिलकर झाड़ू चलाएं। अगर आम आदमी पार्टी की जीत होती है तो मुफ्त इलाज, हाउस टैक्स, वाटर टैक्स से जनता को राहत मिलेगी। इसलिए ज्यादा से ज्यादा झाड़ू पर मोहर लगाइए। आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशियों को विजयी बनाइए।

दोनों ही इंजन हैं फेल : इस दौरान संजय सिंह ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि यह डबल इंजन की सरकार अलग-अलग तरीके से काम कर रही है। मोदी का इंजन अडाणी के लिए काम कर रहा है तो योगी का इंजन गरीब बच्चों को नमक रोटी दे रहा है। दोनों ही इंजन फेल हैं। बेरोजगारी बढ़ी है। अब केजरीवाल का नया इंजन चाहिए। इसलिए आप सभी आगे बढ़कर आइए और आम आदमी पार्टी को मजबूत बनाइए।

जनता का नाश करने पर तुली है बीजेपी : संजय सिंह ने कहा कि जनता का नाश करने पर तुली हुई है बीजेपी और इसलिए बीजेपी डिप्टी सीएम साहब क्या बोलते हैं, क्या नहीं बोलते हैं। यह महत्वपूर्ण नहीं है। महत्वपूर्ण तो यह है कि क्या उत्तर प्रदेश के नौजवानों को रोजगार मिल गया।महत्वपूर्ण यह है कि क्या किसानों को फसल का दाम दोगुना मिलता है।

महत्वपूर्ण यह है कि जब किसान आंदोलन कर रहे थे तो उन्हें लाठियों से पीटा गया और उनके ऊपर मुकदमे लिखे गए। लखीमपुर में 5 किसानों को कुचलकर मार दिया गया। कोरोना के समय में ऑक्सीजन आम लोगों को नसीब नहीं हुआ।

मेरा सवाल तो सिर्फ यही है कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के लिए क्या किया है। बेरोजगारी की मार युवाओं पर भारी पड़ रही है और युवा आत्महत्या कर रहे हैं।सरकारी स्कूल में बच्चों को नमक-रोटी खाने को मिल रहा है। मेरा सिर्फ यही कहना है कि मुद्दों पर बीजेपी क्यों नहीं बात करती है।

अपराध करने का ले लीजिए लाइसेंस : संजय सिंह ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि मैं तो सीधे तौर पर कहता हूं कि बीजेपी में शामिल हो जाइए और अपराध करने का लाइसेंस ले लीजिए। उसके बाद चाहे जितना देश को लूट सकते हैं, क्योंकि बीजेपी में जाने के बाद आप के सारे अपराध माफ हैं।

संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपराधियों का माफियाओं का एक बहुत बड़ा समूह है। जिसमें शामिल होकर भारतीय जनता पार्टी के वॉशिंग पाउडर से नहा-धोकर कोई भी पाक साफ हो सकता है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

manipur violence : मेइती समुदाय को ST दर्जे के अदालत के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका